भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह गांव चलो अभियान की प्रभारी प्रीति शेखर ने शाहकुंड मुख्य बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के शासनकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के विकास में किये कार्य को गिनाया. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज से हवाई सेवा की घोषणा साहसिक कदम है. लोगों में एनडीए सरकार के प्रति हर्ष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज विस सीट से एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. 2025 में फिर से एकबार एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने 2005 से पहले राज्य में सरकार की याद दिलायी. इसके पूर्व एनडीए कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो घरों में दस्तक दे लोगों को एनडीए सरकार के कार्य को गिनाया और पुःन सरकार बनाने का आह्वान किया. मौके पर अमरजीत कुमार,प्रफुल्ल सिंह, रोबिन सिंह, गोपाल सिंह, संजय पोद्दार, पंकज ठाकुर, सुबोध कुशवाहा, मनोज गुप्ता, पारसनाथ सिंह, बबीता कुमारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें