Bhagalpur News : अनोखी युगल कथा : जीवन भर साथ रहे, साथ-साथ हो गये दुनिया से विदा
जन-जनम के साथी---चंदन यादव और कलवतिया देवी के निधन की खबर से मर्माहत है गोराडीह
By SANJIV KUMAR | May 3, 2025 1:54 AM
जन-जनम के साथी—चंदन यादव और कलवतिया देवी के निधन की खबर से मर्माहत है गोराडीह
रवि रंजन, गोराडीह(भागलपुर)
आज से पांच-छह दशक पहले इस बात की कौन उम्मीद कर सकता था कि दो जोड़ों के बीच मुहब्बत होगी, शादी होगी और फिर संग-संग जीना शुरू करेंगे. ऐसा हुआ भी नहीं था. शादी के बाद ही इस जोड़े ने एक-दूसरे को जाना. लेकिन ऐसा जाना कि एक-दूजे के ही हो गये. इस जोड़े के बीच दो रूहों का मिलन था. आत्माओं का संग था, जो प्यार के पंख लगा कर एक साथ कहीं दूर उड़ गये. पति चंदन यादव व पत्नी कलवतिया देवी के एक साथ हुए निधन की खबर जिसने भी सुनी, उनकी आंखों के पोर भीग गये. गोराडीह की इस इस अनोखी युगल कथा ने लोगों को मर्माहत कर दिया है. लोगों की जुबान पर बस यही चर्चा थी, वे जनम-जनम के ऐसे साथी थे, जिन्हें मौत भी जुदा नहीं कर पायी.
लोगों ने सुबह जाना, यह जोड़ा दुनिया छोड़ गया
गोराडीह के खुटाहा निवासी चंदन यादव (80 वर्ष) जब शुक्रवार सुबह बाहर नहीं निकले, तो घर के लोग उन्हें जगाने पहुंचे. वहां जाकर देखा, तो उनका निधन हो चुका था. उनकी पत्नी कलवतिया देवी (77 वर्ष) के पास जाकर देखा, तो वह भी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी थीं. दंपती को एक-दूसरे की मौत की खबर भी नहीं हुई और दोनों एक साथ मौत के आगोश में चले गये. शायद दोनों की आत्मा एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी. तभी तो एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों के निधन की चर्चा खुटाहा व आसपास के इलाके में हो रही है.
बहन के घर से लौटे थे बुजुर्ग चंदन यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .