Bhagalput news अंतीचक में पुलिस पर पथराव, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, छह गिरफ्तार, एसआइटी गठित

कहलगांव अंतीचक थाना क्षेत्र में कासड़ी गांव के माधोरामपुर टोला के पास शुक्रवार दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के क्रम में पुलिस पर पथराव कर दिया गया

By JITENDRA TOMAR | March 16, 2025 11:44 PM
an image

कहलगांव अंतीचक थाना क्षेत्र में कासड़ी गांव के माधोरामपुर टोला के पास शुक्रवार दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के क्रम में पुलिस पर पथराव कर दिया गया. पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये गये. घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वरीय अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. दोनाें ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इलाके में घटना के बाद तनाव कायम हो गया. कुछ ग्रामीण घर छोड़ कर इलाके से बाहर बताये जा रहे हैं. मामले को लेकर छह थानों की पुलिस लगायी गयी है. हालांकि पुलिस स्थिति नियंत्रण में बता रही है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी गठित

एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर कहलगांव एसडीपीओ के नेतृत्व में छह थानों की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस टीम पर पथराव मामले में थाना क्षेत्र के माधोरामपुर के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें नंदा महलदार का पुत्र नागेश्वर महलदार, विधु महलदार का पुत्र छोटू महलदार, बिच्छो महलदार का पुत्र गोविंद महलदार, चुन्नू महलदार का पुत्र रवि कुमार व लक्ष्मी महलदार का पुत्र अमन महलदार शामिल हैं. घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी. एसडीपीओ ने कहा कि ग्रामीणों के साथ पुलिस टीम की मारपीट का कोई प्रमाण नहीं है. पुलिस ने किसी से मारपीट नहीं की है. छापेमारी दल में कहलगांव के सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, कहलगांव थानाध्यक्ष, अतुलेश सिंह, अंतीचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, बुद्धचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व बाजरा टीम में शामिल थे.

-वन कल्याण आनंद, एसडीपीओ, कहलगांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version