वरीय संवाददाता, भागलपुरफंड के अभाव से शहर में 32 जगहों पर सड़क और नाले का निर्माण कार्य बाधित है. बार-बार कहने के बाद भी नगर विकास और आवास विभाग की ओर फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है. मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना से सड़क और नाले का निर्माण कराने स्वीकृति साल 2018 व 2019-20 में मिली थी, निविदा के उपरांत संवेदकों ने कुछ जगहों पर काम पूरा कर दिया है और निगम से पैसों की मांग की जा रही है. वहीं, ज्यादातर जगहों पर आवंटन के अभाव में शेष कार्य बाधित है.
संबंधित खबर
और खबरें