भागलपुर
टीएमबीयू में पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन जुलाई में आयोजित की जायेगी. एल्युमिनी का आयोजन वृहद पैमाने पर कराने का निर्णय लिया गया. आयोजन 20 जुलाई को संभावित है. इस बाबत शनिवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में एल्युमिनी सेल की बैठक विवि के सिंडीकेट हॉल में हुई. इसमें टीएमबीयू के पूर्व कुलपति व एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एके राय, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह, जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली ने आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार साझा किये. बैठक में लोकपाल प्रो यूके मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, प्रो जगधर मंडल, प्रो इकबाल अहमद, डॉ पूर्णेन्दु शेखर, डॉ एके दत्ता, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, डॉ केके मंडल, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ नवोदिता प्रियदर्शिनी, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ राधिका मिश्रा, डॉ आनंद पाण्डेय, डॉ अशोक झा आदि मौजूद थे. सर्वसम्मति से तय हुआ कि देश व विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विवि के पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जायेगा. पूर्ववर्ती छात्रों का भव्य आयोजन मारवाड़ी कॉलेज के नवनिर्मित महिला विंग या विवि में आयोजित की जायेगी.
रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड होगा
तय किया गया कि रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही मोड में होंगे. ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि टीएमबीयू के सभी पीजी विभागों के हेड व कॉलेजों के प्राचार्य अपने स्तर से भी पूर्ववर्ती छात्रों को रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कमेटी गठित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश