टीएमबीयू फर्जी अंक पत्र मामला
– डीएनएस कॉलेज रजौन की छात्रा अंजली कुमारी ने फोन पर बताया कि दस्तावेज लेकर कुलपति आवास पहुंचे, वहां से थाना में जमा कराने के लिए कह दिया गयावरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में फर्जीवाड़ा की शिकार हुई डीएनएस कॉलेज रजौन की छात्रा अंजली कुमारी सोमवार को मामले में मूल दस्तावेज जमा कराने के लिए कुलपति आवास पहुंची थीं लेकिन दस्तावेज नहीं लिया गया. निराश होकर वापस लौट गयी. छात्रा ने फोन पर बताया कि कुलपति आवास पर फर्जी दस्तावेज से जुड़े मूल दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा गया था. आवास पर जाने पर वहां से कहा गया कि थाना में जमा करा दें, या फिर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय व डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करा दें. छात्रा अंजली कुमारी ने बताया कि दोनों अधिकारी के कार्यालय गये थे लेकिन दोनों अधिकारी नहीं मिले. छात्रा ने कहा कि दस्तावेज जमा कराने के लिए विवि में भटकते रहे लेकिन कोई जमा नहीं लिया. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि फर्जीवाड़ा में शामिल कर्मी पर विवि के अधिकारी कानूनी कार्रवाई करने से बचे रहे हैं.
अंकपत्र, प्रोविजिनल व माइग्रेशन सहित अन्य दस्तावेज लेकर पहुंची थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश