Bhagalpur newsनिलंबन सूची निरस्त होने से छात्राओं में खुशी
घोघा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से घोघा के एक मात्र गर्ल्स स्कूल सिंघु मंडल बालिका उवि घोघा का कोड 3115 को अस्थाई तौर पर निलंबन सूची में डाल दिया था, जिसे पुन: बहाल कर दिया गया.
By JITENDRA TOMAR | April 10, 2025 1:24 AM
घोघा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से घोघा के एक मात्र गर्ल्स स्कूल सिंघु मंडल बालिका उवि घोघा का कोड 3115 को अस्थाई तौर पर निलंबन सूची में डाल दिया था, जिसे पुन: बहाल कर दिया गया. जानकारी विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या ज्योति कुमारी ने दी. कोड निलंबन से 2025 में परीक्षण देने वाली छात्राओं को टैग कर संत उवि से फॉर्म भरवाया गया था. छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सिंघु मंडल बालिका उवि अभिभावक व छात्राओं की पहली पसंद है. इस गर्ल्स स्कूल के कारण बीते 10 वर्षों में लड़कियों की शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि हुई है. विद्यालय का कोड निलंबन निरस्त होने से अभिभावक व छात्राओं में खुशी है. विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश मंडल, संरक्षक संजीव कुमार, शिक्षक आलोक कुमार, जनार्दन प्रसाद, ब्रह्मदेव ने बताया कि पुनः कोड बहाल होने की जानकारी मिलते ही नामांकन के लिए अभिभावक व छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
सिलहन उवि एवं नव निर्मित पुस्तकालय का बीडीओ ने किया निरीक्षण
सन्हौला प्रखंड के उवि सिलहन व विद्यालय परिसर में नव निर्मित पुस्तकालय का सन्हौला बीडीओ शेखर सुमन ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की विधि व्यवस्था और नव निर्मित पुस्तकालय पर संतोष व्यक्त कर कार्य की सहाराना की. पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य रामानंद कुमार उर्फ सुजीत अपने विकास निधि से सिलहन खजुरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उवि 2 सिलहन में षष्ठम राज्य वित्त आयोग के तहत पुस्तकालय का निर्माण कराया. बीडीओ ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान के नये द्वार खोलेगा और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभायेगी. जिप सदस्य ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसे प्रयास जारी रहेगे. मौके पर सचिव भानू प्रिया, मुखिया संतोष कुमार भगत,गोपाल साह, निरंजन सिंह, पप्पू साह उपस्थित थे.
बेटी को प्रेम के झूठे जाल में फंसा अपहरण का आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .