bhagalpur news. रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, परीक्षा नियंत्रक को घेरा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-2028 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया.

By ATUL KUMAR | July 5, 2025 1:51 AM
an image

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-2028 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रशासनिक भवन के समक्ष जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि इंटरनल परीक्षा में कुछ छात्रों को आधे या एक अंक से फेल, तो कइयों को परीक्षा में शामिल होने के बाद बावजूद अनुपस्थित दिखाते हुए उनका रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. प्रदर्शन के क्रम में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का भी घेराव किया. मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त कर मामलों की जांच कराएं. उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. इस संबंध में एबीवीपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल छात्र परिषद की अगुवाई में परीक्षा नियंत्रक से मिला. परिषद के उपाध्यक्ष पीयूष भारती और शिवम तिवारी ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा. प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, जिला संयोजक सूर्य प्रताप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि महतो, आनंद राज, अंकेश रॉबिन, आयुष और आशीष सहित सैकड़ों छात्र प्रदर्शन में शामिल हुए. जानकारी मिली है कि टीएमबीयू से संबद्ध अन्य महाविद्यालयों से भी रिजल्ट गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. छात्रों ने कहा कि उनलोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार विवि प्रशासन को नहीं है. कहते हैं प्राचार्य

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एससी राय ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं के अंकों में सुधार कर विवि को भेजा जा चुका है. एक या डेढ़ अंक की कटौती के मामले में संबंधित शिक्षकों को शोकॉज किया गया है. कहा कि सांख्यिकी और फिजिक्स विभाग के कई छात्र इस समस्या से प्रभावित हुए हैं. सुधार की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version