शोध जर्नल साइंसिया संचालन समिति की बैठक प्रधान संपादक प्रोफेसर डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में गुरुवार को टीएमबीयू के पीजी गृह विज्ञान विभाग में हुई. इसमें जर्नल के लाइफ मेंबर, एडिटोरियल बोर्ड के सदस्य आदि शामिल हुए. बैठक में साइंसिया के नियमित व निर्बाध प्रकाशन पर टीम को बधाई दी. साथ ही अगला संस्करण वॉल्यूम 18 इश्यू 25, जनवरी से जून अंक 2025 का होगा. जर्नल के शीघ्र प्रकाशन का निर्णय लिया गया. विदित हो कि साइंसिया पीयर रिव्यूड रिसर्च जर्नल है, जो आइएसएसएन से निबंधित है. वहीं यूजीसी केयर लिस्ट में आवेदित है. शोध जर्नल में प्रकाशित होने वाले कुछ आलेख प्राप्त हैं. आलेख भेजने की सीमा 25 जून तक बढ़ा दी गयी है, ताकि लेखक सहयोग शुल्क के साथ अपना आलेख समयानुसार संपादक डॉ दीपक कुमार दिनकर व डॉ आलोका कुमारी दोनों में से किन्हीं को भेज सकते हैं. संपादक बोर्ड द्वारा चयनित व अनुशंसित आलेखों का प्रकाशन जर्नल में किया जायेगा. बैठक में डॉ प्रधान संपादक फारूक अली समेत पीजी होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली, ओम प्रकाश, डॉ आलोका कुमारी, गुलअफशा परवीन, देवाश्री एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें