गंगा में स्नान के अलावा भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 14 काम, किसी का मजाक उड़ाना भी है वर्जित…

गंगा में स्नान के अलावा कोई अन्य काम नहीं करना चाहिए. कुल 14 ऐसे काम हैं जो पुराण के अनुसार, वर्जित है और उससे बचना चाहिए.

By Shubhankar Jha | August 5, 2024 10:30 AM
an image

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान काफी संख्या में कांवरिया और आम श्रद्धालु गंगा स्नान को आ रहे हैं. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा को निर्मल बनाये रखने को लेकर हर दिन कांवरिया से अपील किया जा रहा है. गंगा में 14 कर्मों को वर्जित माना गया है.ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार उत्तर वाहिनी गंगा में 14 कर्म को वर्जित माना गया है.

गंगा में नहीं करना चाहिए ये काम…

गंगा में केवल स्नान ही करना चाहिए. इसके अलावा गंगा के समीप बाल झड़ना, कूड़ा डालना, हंसी मजाक उड़ाना, दूसरे के प्रति अनुराग, दान लेना, दूसरे तीर्थ के प्रति अनुराग प्रशंसा, वस्त्र त्याग, जल पीटना, वस्त्र साफ करना अनुचित बताया गया है. श्रावणी मेला में कांवरियों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. गंगा के लिए समर्पित भाव रखने वाले गंगा की निर्मलता बनाये रखने के लिए कांवरिया से अपील कर रहे है.मन की शुद्धि के लिए विचारों को परे रखकर शरीर के मैल को हटाने के लिए गंगा स्नान नही करना चाहिए.

ALSO READ: श्रावणी मेला: देवघर के रास्ते में नशे में धुत कांवरिया का तांडव, लोगों ने पकड़कर पीटा तो भेजा गया अस्पताल

गंगा स्नान के अलावे नही करें कोई काम

पंडित संजीव झा, शालिग्राम झा, कन्हैया नंदन झा आदि कई पंडितों ने बताया कि पूरे सावन माह में लाखों कांवरिया गंगाजल भरते हैं. मां गंगा धरती पर साक्षात देवी है. गंगा स्नान के अलावे कोई काम नही करना चाहिए.गंगा जल भर कर कांवरिया बाबाधाम जाते है. लेकिन गंगा में मुंह धोना, दतवन फेंकना,कपड‍़ा धोना आदि नही करें. आज गंगा के प्रति जागरूकता की कमी लोगों में है. गंगा मैली व प्रदूषित हो जा रही है.

गंगा को पवित्र बनाकर रखने की अपील

पंडितों ने बताया कि गंगा में 14 कर्म को नही कर, गंगा के अविरल और निर्मल धारा को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है. कांवरियो से अजगैबीनगरी में विशेष ध्यान रखने की अपील किया जा रहा है. गंगा के अविरल व निर्मल धारा को बनाये रखने के लिए अपील किया जाता है. लोगों को पवित्रता को बनाये रखने के लिए गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इसे सब को निभाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version