Bhagalpur news बेहतर कार्य को लेकर सुलतानगंज थानाध्यक्ष सम्मानित

सुलतानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर मंगलवार को पुलिस लाइन भागलपुर में सम्मानित किया गया.

By JITENDRA TOMAR | April 9, 2025 12:09 AM
an image

सुलतानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर मंगलवार को पुलिस लाइन भागलपुर में सम्मानित किया गया. पुलिस महानिदेशक बिहार के हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र में बताया गया है कि सबौर थाना कांड संख्या-02/2024 में लूट की घटना के उद्भेदन हेतु गठित एसआइटी द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना का सफल खुलासा करते हुए छह आरोपित को देशी पिस्तौल, कारतूस, लूटे गये जेवरात एवं रुपये आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने में उल्लेखनीय कार्य किया गया. इसके लिए भागलपुर जिला के पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार जायसवाल को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 पर सात हजार पांच सौ रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है. आइजी विवेक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व भी इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल को मुख्यालय स्तर से पुरस्कृत किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के साथ जनता का सीधा संबंध स्थापित करने का हमेशा प्रयास रहता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version