श्रावणी मेला: बाबाधाम जा रहे एक दर्जन श्रद्धालुओं के फोन गायब, देवघर के रास्ते में कांवरिया के वेश में चोर धराया

श्रावणी मेला 2025: सुलतानगंज से देवघर के रास्ते कच्ची कांवरिया पथ पर बुधवार को करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं के फोन गायब हो गए. एक चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. कांवरिया के वेश में चोर रास्ते में था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 16, 2025 12:55 PM
an image

श्रावणी मेला 2025 के दौरान एकतरफ जहां कांवरियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं तो इस बार भी कांवरियों के वेश में चोर सक्रिय दिखे हैं. सुलतानगंज से देवघर के बीच कच्ची कांवरिया पथ पर करीब एक दर्जन कांवरियों के मोबाइल चोरी हो गए. बुधवार की सुबह कई कांवरियों के मोबाइल गायब हो गए. इस बीच एक चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के पास सौंप दिया.

एक दर्जन कांवरियों के फोन हुए गायब, चोर धराया

कांवरिया पथ से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले में तारापुर से आगे संग्रामपुर के बीच कांवरिया मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब एक दर्जन कांवरिया अपनी मोबाइल चोरी हुए जाने पर परेशान हो गए. इस बीच एक चोर को कांवरियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसकी जब तालाशी ली गयी तो उसके पास से कई मोबाइल बरामद हुए.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में गंगा का रौद्र रूप दिखने लगा, पटना-बक्सर-मुंगेर-भागलपुर में खतरे का निशान बेहद करीब

कांवरिया के वेश में छिपे चोर को पुलिस के हवाले किया गया

चोरी के आरोप में पकड़ाया शख्स कांवरिया के ही वेश में था. उसके पास से जो तीन फोन मिले वो चोरी किए हुए थे. इन मोबाइल से सीम कार्ड को उसने निकालकर फेंक दिया था. वहीं कुछ कांवरियों के झोले समेत नकदी भी गायब होने की शिकायत सामने आयी है. इधर, चोरी के आरोप में पकड़ाए शख्स को कांवरियों ने पुलिस को सौंप दिया. संग्रामपुर के लौढ़िया में श्रावणी मेला के लिए बनाए गए अस्थायी पुलिस टीओपी में चोर को लेकर कांवरिये पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version