Bhagalpur news मवि जगदीशपुर में शिक्षक सम्मान समारोह

मवि जगदीशपुर में 31 जुलाई को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ.

By JITENDRA TOMAR | August 3, 2025 2:01 AM
an image

मवि जगदीशपुर में 31 जुलाई को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ. सेवानिवृत्त हो रहे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित बिंदू कुमारी और कौशिल्या कुमारी, तथा स्थानांतरित शिक्षकों अंजुम रागीब अहसन, मुरली कुमार मंडल और नीरज कुमार के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में ग्राम पंचायत की मुखिया लालमती देवी व प्रमुख प्रतिनिधि अजय मंडल ने संयुक्त रूप से सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर समाजसेवी घनश्याम मंडल, प्रधानाध्यापक राजकिशोर ठाकुर, वासुदेव तथा आनंद कुमार सिंह ने नवल किशोर पंजियारा के शैक्षणिक व खेल क्षेत्र में दिये गये योगदान की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन करते प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व शिक्षकों का स्वागत किया. समारोह में मुखिया, प्रमुख प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रधानाध्यापक गुड्डू सिंह, आनंद कुमार सिंह, वासुदेव, मुकेश भारती, शैलेन्द्र कुमार, राजीव तिवारी, प्रणव कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, दिवाकर चौधरी सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. शिक्षकों में शाहीन खातून, वीणा कुमारी, तृप्ति कुमारी, विनय कुमार पोद्दार, सपना कुमारी, शारिका निगार, बीबी नाहिदा, बबीता कुमारी, अर्चना कुमारी, कनकलता, अंजना कुमारी झा, सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा कुमारी व नारदी देवी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी. अभिभावकों में सपन घोष, भरौसी तांती, मन्नू यादव, बिच्छो प्रसाद यादव, विजय साह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डीआरएम ने कहलगांव रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

विधायक ने 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

कहलगांव के विधायक पवन यादव ने डीआरएम को भागलपुर-साहिबगंज रेल खंड पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए मांग पत्र सौंपा. उन्होंने दो जोड़ी नए मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने, ट्रेनों में डब्बों की संख्या बढ़ाने, कहलगांव में महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव देने और स्टेशन के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version