Bhagalpur news शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं शिक्षक : डॉ ब्रह्मदेव नारायण

सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम में 31 मार्च से दो अप्रैल तक आचार्य कार्यशाला का आयोजन हुआ. बुधवार को कार्यशाला का समापन हुआ.

By JITENDRA TOMAR | April 3, 2025 1:43 AM
an image

सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम में 31 मार्च से दो अप्रैल तक आचार्य कार्यशाला का आयोजन हुआ. बुधवार को कार्यशाला का समापन हुआ. उद्घाटन प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव नारायण, सहसचिव बालकृष्ण पोद्दार व प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव नारायण ने कहा किशिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं. जो समय के साथ अपने शिक्षण कौशल में बदलाव कर बच्चों को नवाचार के साथ शिक्षित करता है. शिक्षार्थियों को प्रकाशपुंज बनाता है. उन्होंने नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चा केंद्रित शिक्षा पर प्रकाश ड़ाला. उन्होंने कहा कि सुगम, सरल और सरस तरीके से बच्चों को शिक्षा देना है.समापन सत्र में सचिव डॉ अजीत कुमार जायसवाल ने शिक्षक के कार्यों की सराहना करते उपहार भेंट कर नये सत्र में विद्यालय में नयी चेतना के साथ योगदान देने की बात कही. आचार्य कविता कुमारी, रंजना कुमारी, पम्मी रानी, माला कुमारी, राजेश कुमार, सुनील कुमार ने अनुभव को साझा किया. प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते आचार्य को नये सत्र में प्रशिक्षण में बताये गये बिंदुओं पर अमल किये जाने की बात कही. शांति मंत्र के बाद कार्यशाला का समापन हुआ.

विद्यालयों को मिली आरसीसी संचालित योजनाओं की जानकारी

कदवा थाना क्षेत्र से लूटी बाइक बरामद

ढोलबज्जा कदवा थाना से लूटी बाइक को पुलिस ने बरामद की है. 31 मार्च को कदवा थाना प्रताप नगर बजरंगबली मंदिर के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सिंधुजा माईक्रो फाईनेंस बैंक आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी को घर (घोघा) जाने के क्रम में बाइक लूट ली थी. पक्की सराय घोघा के आशीष कुमार के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे में लूटी बाइक व सामान पचगछिया बहियार कदवा से बरामद किया गया. अपराधकमियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version