भागलपुर शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब प्रशिक्षण प्राप्त कर निकले शिक्षकों के पढ़ाने की कौशल की मॉनिटरिंग की जायेगी. एसीईआरटी निदेशक ने इसको लेकर सभी प्रशिक्षण संस्थानों को पत्र जारी किया है. इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को दो स्कूलों से जोड़ा जायेगा, जहां उनके व्यवहार, पढ़ाने के तरीके और छात्रों पर प्रभाव का मूल्यांकन किया जायेगा. अधिकारी शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा संचालन, आधारभूत संरचना, शैक्षणिक गतिविधियों की जांच करेंगे. इसकी रिपोर्ट तैयार कर रैंकिंग दी जायेगी. मानिटरिंग में अगर शिक्षक असफल पाये जाते हैं, तो उन्हें संबंधित विषय पर दोबारा ट्रेनिंग लेने होंगे. जबकि मानिटरिंग की जिम्मेदारी डायट, सीटीई, पीटीईसी व बायट के शिक्षक और प्राचार्यों की होगी.
संबंधित खबर
और खबरें