Bhagalpur news पंखे से लटका मिला किशोर का शव

कहलगांव शहर के एलसीटी घाट रोड में डॉ दिगंबर सिंह की गली में एक डॉक्टर के मकान में एक 13 वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला है.

By JITENDRA TOMAR | May 18, 2025 11:50 PM
feature

कहलगांव शहर के एलसीटी घाट रोड में डॉ दिगंबर सिंह की गली में एक डॉक्टर के मकान में एक 13 वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला है. लड़के की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के देवानंद पासवान का पुत्र हरिनंदन कुमार(13) के रूप में हुई है. उक्त किशोर अपने चाचा डॉ दिनेश कुमार के साथ कुछ दिनों से रह रहा था. वह नवमी कक्षा का छात्र था. हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे जुड़वा बड़े भाई का पुत्र है. गांव में पढ़ाई लिखाई नहीं करता था. भाभी के कहने पर अपने साथ ले आया था. सुबह साथ में नाश्ता किया और मैं आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने चला गया. चार बजे वापस घर लौटा, तो मुख्य गेट भीतर से बंद था. आवाज देने पर नहीं खुला, तो बगल के गेट को धक्का दिया तो खुल गया. भीतर जाकर देखा तो पंखे से लटका पाया. सूचना कहलगांव थाना को दिया. हरिनंदन पब जी खेल का आदी था. आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. कहलगांव थाना की पुलिस ने पत्रकारों सहित किसी आम लोगों को घर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया है. कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने जांच की है. परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version