कहलगांव कलगीगंज गांव में आयोजित कलगीगंज प्रीमियर लीग केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तहलका इलेवन व राक स्टार टीम के बीच हुआ. तहलका इलेवन टीम ने राक स्टार टीम को 48 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीता और शील्ड पर कब्जा जमाया. तहलका इलेवन टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनायी.जवाब में राक स्टार टीम 125 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तहलका टीम के राहुल कुमार को दिया गया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दीपक यादव को, वेस्ट वॉलर का पुरस्कार सुमन कुमार को दिया गया. निर्णायक में आलोक राज एवं आलोक रजीत थे. उद्घोषक सोनू , चितरंजन, शंकर ठाकुर थे. समाजसेवी सुभाष यादव, बंटी पांडेय, रामप्रसाद साह व मनोज मंडल ने विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया. आयोजन समिति के सोनू ठाकुर, चितरंजन, राहुल, कौशल, सुमन, आशीष व करण कुमार ने आगत अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें