रंगरा थाना क्षेत्र चापरहाट के कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार उर्फ गुड्डु जायसवाल बीते तीन दिनों से लापता हैं. घटना के बाद से उनके परिवार में कोहराम मच गया है. अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार सहमा है. व्यवसायी के बड़े भाई सधुआ के अजीत कुमार जायसवाल ने रंगरा थाना में आवेदन देकर भाई की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
15 मई से हैं लापता
मोबाइल भी नहीं था साथ में
परिवार के अनुसार व्यवसायी अमित कुमार का मोबाइल पहले से खराब था, इस कारण वह मोबाइल फोन लेकर नहीं गये थे, जिससे उनका लोकेशन ट्रैक करना और संपर्क करना असंभव हो गया है. परिवार ने आसपास के रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला.
खेती व कपड़े की दुकान से जुड़ा था व्यवसाय
मां की आंखें दरवाजे पर है टिकी
अमित कुमार के लापता होने से मां बेसुध हैं. वह लगातार दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बैठी रहती हैं और हर आने-जाने वाले से यही पूछती हैं गुड्डु घर आया. पत्नी प्रीति देवी पूरी तरह गुमसुम हैं. बच्चों में भी बेचैनी है. अमित कुमार के दो बच्चे हैं एक बेटा आनंद और एक बेटी अन्नु, जो अपने पिता की राह देख रहे हैं. एक जिम्मेदार व्यवसायी के इस तरह अचानक लापता होने की घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता और आशंका का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और अमित की सकुशल वापसी की मांग की है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि छुट्टी पर था. आज ही थाना लौटा हूं. कोई जानकारी नहीं है. पता करता हूं कि क्या मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है