bhagalpur news. बरारी पुल गंगा घाट से एक अज्ञात महिला और पुरुष का शव बरामद

बरारी थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर शनिवार की सुबह दो अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने गंगा नदी में एक महिला और एक पुरुष का शव उपलाता हुआ देख, इसकी सूचना पुलिस को दी

By ATUL KUMAR | May 18, 2025 1:10 AM
feature

भागलपुर

बरारी थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर शनिवार की सुबह दो अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने गंगा नदी में एक महिला और एक पुरुष का शव उपलाता हुआ देख, इसकी सूचना पुलिस को दी. बरारी थाना के अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 35 और पुरुष की उम्र लगभग 38 वर्ष के आसपास है. दोनों शव छह से सात दिन पुराने मालूम पड़ते हैं. शव पूरी तरह सड़ चुका है और उनमें से दुर्गंध आ रही थी, जिससे पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो गया. महिला के शरीर पर सिर्फ काले रंग का पेटीकोट था, जबकि पुरुष के शरीर पर सफेद रंग की धोती पाई गई. शवों की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत डूबने से हुई होगी.

हालांकि, बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने कहा कि शवों की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों का अंतिम संस्कार अधूरा छोड़ दिया गया हो. संभव है कि किसी कारणवश शवों को जलाए बिना ही गंगा में प्रवाहित कर दिया गया हो. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया है. साथ ही शिनाख्त के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं.

अवर निरीक्षक श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी शवों की तस्वीरें साझा की गई है, ताकि कोई पहचान करने वाला सामने आ सके. फिलहाल शवों को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. यदि इस अवधि में कोई पहचान नहीं हो पाती है, तो अंतिम संस्कार किया जाएगा. साथ ही पहचान में मदद करने वाली वस्तुएं और तस्वीरें सुरक्षित रखी जाएंगी. उल्लेखनीय है कि बरारी गंगा घाट से पिछले दस दिनों में यह चौथी बार शव बरामद हुआ है. पूर्व में मिले दो शवों की पहचान हो चुकी है, जिनकी मौत डूबने से हुई थी. लगातार शवों की बरामदगी से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version