bhagalpur news. 12वीं कक्षा के छात्र का लॉज में फंदे से लटका मिला शव
उर्दू बाजार आदर्श कॉलोनी स्थित एक लॉज में 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की फंदे से लटकती लाश मिली. घटना गुरुवार की शाम करीब तीन बजे की है.
By NISHI RANJAN THAKUR | May 16, 2025 12:09 AM
उर्दू बाजार आदर्श कॉलोनी स्थित एक लॉज में 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की फंदे से लटकती लाश मिली. घटना गुरुवार की शाम करीब तीन बजे की है. सूचना मिलने पर मौके पर तातारपुर थाना की पुलिस पहुंची. कमरा की जांच की. इसी क्रम में छात्र द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने ले गयी. लॉज मालिक मुकंद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र एक मई से लॉज में रहने आया था. छात्र से उनकी मुलाकात भी नहीं है. पूजा के लिए बाहर गये हुए थे.
वहीं, मौके से पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच की. छात्र का सुसाइड नोट जब्त किया. कमरा को भी सील कर दिया है. आत्महत्या का कारण की जांच की जा रही है. छात्र के मोबाइल में अंकित नंबर के आधार पर जांच की जा रही है. दूसरी तरफ लॉज में रहने वाले छात्रों में तरह-तरह की चर्चा थी.
नाथनगर थाना क्षेत्र के नरेगा में विवाहिता ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि महिला डिप्रेशन में थी. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी. सात घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका नरगा निवासी सादिक अहमद की पत्नी फरहा (32) है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा. घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .