bhagalpur news. घर से 50 मीटर की दूरी पर कैरी बैग में मिली युवक की लाश

बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कव्वाली मैदान के पास मंगलवार तड़के सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 29, 2025 11:04 PM
an image

चार साल पहले गर्भवती पत्नी की हुई थी हत्या

बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कव्वाली मैदान के पास मंगलवार तड़के सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मुगलपुरा निवासी छोटू कुरैशी (26) के रूप में हुई है. उक्त युवक का शव एक कैरी बैग में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का दाहिना पैर कटा हुआ था. जबकि शरीर के हिस्से में जख्म के निशान पाये गये हैं. शव मिलने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार और बबरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बारीकी से जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाये गये. मामले को लेकर मृतक के पिता मो नजीम ने बताया कि अहले सुबह घर से महज 50 मीटर की दूरी पर छोटू कुरैशी का शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों से मिली. मृतक के पिता ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद छोटू नशे का आदि बन चुका था. उसे घर का कोई ख्याल नहीं रहता था. घर आने का कोई समय नहीं होता था. हालांकि मौत से पहले 10 बजे रात को वह एक बार घर आया था. उसकी मौत किस कारण हुई इसकी उनलोगों को कोई कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछे जाने पर यह सामने आया कि मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. चोरी समेत कई मामलों में वह आरोपित था. ट्रेन में यात्रियों से छिनतई जैसे मामले उस पर दर्ज हैं. मौत को लेकर यह आशंका जतायी जा रही है कि रेलवे स्टेशन पर छिनतई के दौरान उसका पैर कट गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं अंधेरे में उसका शव किसी ने बैग में रख दिया होगा. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

वहीं मामले की लेकर सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता को घटना की जानकारी दो बजे ही हो गयी थी. लेकिन उसने जानकारी क्यों नहीं दी. हत्या सहित अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है. मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. पत्नी की हत्या के आरोपित लोगों के साथ उसका प्रतिदिन उठना बैठना था. ट्रेन में छिनतई करने की बात भी सामने आयी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version