bhagalpur news.मखदूम शाह घाट पर मिला युवक का शव, पहुंचान में जुटी पुलिस

नाथनगर थाना क्षेत्र में चंपा नदी किनारे के मखदूम शाह घाट पर शनिवार को अज्ञात शव मिला.

By ATUL KUMAR | July 6, 2025 1:11 AM
an image

नाथनगर थाना क्षेत्र में चंपा नदी किनारे के मखदूम शाह घाट पर शनिवार को अज्ञात शव मिला. शौच के लिए गए स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकाल वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद एफएसएल की टीम और डीएसपी सिटी टू मौके पर पहुंचे. वहीं शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 20-25 साल होगी और मौत दो-तीन दिन पहले हुई है. यह भी आशंका है कि कहीं अन्य जगह से बहकर लाश नाथनगर आया है. युवक के हाथ पर बड़ा सा टैटू बना है, जिसमें मोम, डैड लिखा हुआ है. युवक जिंस वाला हाफ पैंट पहना हुआ है. शव देखकर लग रहा था कि युवक बड़े घर से है. बहरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एफएसएल की टीम ने भी कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं. फिलहाल शव की पहचान कराने में पुलिस जुट गयी है. सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version