भागलपुर
भागलपुर स्टेशन पर महिला रेल यात्रियों के साथ लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. लेकिन न तो आरपीएफ व न ही जीआरपी इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई कार्रवाई कर रही है. इस दौरान गुरुवार की देर रात छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पोर्टर शिवनाथ कुमार ट्रेन में चेन व बिट लगाने गये, जहां दो युवकों ने पोर्टर का मोबाइल छीन लिया. पोर्टर दोनों युवकों के पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक वह छह नंबर प्लेटफॉर्म से बाहर चला गया. पीड़ित इसकी जानकारी अपने संबंधित रेल अधिकारी को दी. इसके बाद शुक्रवार को पोर्टर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश को सारी बातों की जानकारी दी. पोर्टर ने कहा कि दो युवक आये और मेरा मोबाइल छीन कर भाग गये.
– छह नंबर प्लेटफॉर्म सबसे असुरक्षित
छह नंबर प्लेटफॉर्म पूरी तरह असुरक्षित है. इस प्लेटफॉर्म में आने वाले मुख्य गेट भी खुला हुआ है. इससे बाहरी लोगों का प्रवेश होता है. लोग दीवार फांद कर आ जाते हैं. जिस कारण इन चोर को कोई परेशानी नहीं होती है. देखना वाला कोई नहीं. अब गश्ती भी सही तरीके से नहीं होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश