कहलगांव शहर में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत गहरा गयी है. चार दिन पहले फटे राइजिंग पाइप को अब तक ठीक नहीं किया जा सका है, जिससे पिछले चार दिनों से पूर्वी क्षेत्र में बसे चार वार्ड में पुराने पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. गुरुवार को शहर के सभी वार्डों में होने वाली नल जल की सप्लाई को पुराने पाइपलाइन में मरम्मत के नाम पर बंद करा दी गयी. पूरे शहर में सप्लाई बंद होने से शहर के करीब 70 हजार की आबादी के बीच पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया. जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है. लोगों को सील बंद बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ी. लगातार जल समस्या से शहरवासी काफी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है नगर पंचायत तथा पीएचईडी के अधिकारियों की अनदेखी से लोगों को जल समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर के वार्ड 10 के अशोक खेमका ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों में मात्र तीन दिन हमारे वार्ड में पानी की सप्लाई हुई है, जो नगर पंचायत तथा पीएचडी के अधिकारियों की उदासीन रवैया को दर्शाता है. शहरी क्षेत्र के लोगों को 20 दिन के अंदर यह तीसरी बार जल समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है. 15 दिन पूर्व नगर पंचायत के कुलकुलिया स्थित पंप हाउस के मोटर जलने से वार्ड 1 से 13 तक जल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी थी. शहर की करीब 30 हजार की आबादी को जलसंकट से जूझना पड़ा था. चार दिन पहले नमामि गंगे योजना के तहत पाइपलाइन मरम्मत के दौरान पुरानी बाजार में पाइप लीक हो गया था, जिससे वार्ड 7 से 13 तक पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी. जब पीएचईडी के जेई से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि फटे राइजिंग पाइप की वेल्डिंग करने के लिए नल जल की सप्लाई बंद की गई है. मरम्मत का काम चल रहा है. सब कुछ सही रहा, तो शुक्रवार को जलापूर्ति की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें