bhagalpur news. इशाकचक व डिक्शन रोड में नहीं बनेगा फ्लाइओवर का संपर्क पथ

भोलानाथ पुल के ऊपर फ्लाइओवर निर्माण शुरू होने से पहले ही इशाकचक व डिक्शन मोड़ में संपर्क पथ की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया, जो बेअसर रहा.

By ATUL KUMAR | May 29, 2025 1:17 AM
an image

भागलपुर भोलानाथ पुल के ऊपर फ्लाइओवर निर्माण शुरू होने से पहले ही इशाकचक व डिक्शन मोड़ में संपर्क पथ की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया, जो बेअसर रहा. सरकार की ओर से प्रस्ताव नामंजूर कर दिया. मालूम हो कि संपर्क पथ को लेकर इशाकचक, लालूचक अंगारी, शिवपूरी, डिक्शन मोड़ आदि के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर एक नहीं, बल्कि आठ बार से अधिक बार आंदोलन किया. आगजनी तक की थी. प्रगति यात्रा के दौरान बौंसी रेल पुल के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मांगों का पोस्टर लहराया था और पदाधिकारियों के जरिये ज्ञापन सौंपा था. मुख्यालय की ओर से जगह की कमी का हवाला देते हुए दोनों स्थानों पर प्रस्तावित 4.6 मीटर चौड़ा संपर्क पथ निर्माण को नामंजूर कर दिया गया. यह जानकारी पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता दी और कहा कि सर्वे रिपोर्ट को सरकार को भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version