वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के वार्ड 51 में पहुंचने से पहले नगर निगम व एजेंसी की टीम करीब 32 डस्टबिन लेकर पहुंची. पार्षद से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने आ रही है. डस्टबिन घर-घर रख देते हैं. इस पर पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी ने आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि करीब 13 हजार घर हैं. 32 घरों के सामने डस्टबिन रखेंगे, तो बाकी घर वाले हमारे बारे में क्या सोचेंगे? ऐसा हरगिज नहीं करने देंगे. पार्षद प्रतिनिधि की आपत्ति पर टीम का कहना रहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के लौटते हटा लिया जायेगा. पार्षद प्रतिनिधि मान नहीं रहे थे, तो उन्हें शहर के विकास का हवाला दिया गया. उन्हें बताया गया कि अगर स्वच्छता सर्वेक्षण में भागलपुर शहर बेहतर स्थान लायेगा, तो इसका फायदा एक-एक वार्ड को मिलेगा. शहर को नाम रोशन होगा. तब पार्षद प्रतिनिधि से सहमति जतायी और 32 घरों के सामने डस्टबिन रखा गया. वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंची और निरीक्षण किया. लेकिन, उन्होंने यह भांप लिया कि चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव और डस्टबिन अभी रखा गया है. सर्वेक्षण टीम ने कुछ लोगों से फीडबैक भी लिया गया. लोगों का मिलाजुला जवाब रहा.
7 घंटे में 12 वार्ड का हुआ सर्वेक्षण
संबंधित खबर
और खबरें