
गोपालपुर मौधा टोला मकंदपुर के चालक जयराम यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी. एनएच-31 पर समेली के निकट स्कॉर्पियों से पूर्णिया जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने सामने से धक्का मार दिया. स्काॅर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक जयराम यादव व व्यवसायी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल हो गये. व्यवसायी आपने आवास पर इलाजरत हैं और इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गयी. ड्राइवर की पत्नी सीता देवी ने रोते बिलखते बताया कि आर्थिक रूप से सहायता नहीं मिलने से समुचित इलाज के अभाव में मौत हो गयी. अब हमलोगों का परवरिश कैसे होगा.
24 घंटे में चोरी हुई जेसीबी बरामद
पीरपैंती इशीपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर से बीते दिनों शिवनारायणपुर के अभय वर्मा की जेसीबी मशीन चोरों ने चोरी कर ली थी. इशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना की 24 घंटे में दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ललमटिया पहाड़ी क्षेत्र से बलबड्डा अमौर के राजू तांती और कहलगांव क्षेत्र के सिमरिया के रूपेश तांती को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिल कर जेसीबी चोरी कर झारखंड के ललमटिया क्षेत्र के पहाड़ पर रखा था.डकैती और रंगदारी का आरोपित गिरफ्तार
नारायणपुर भवानीपुर थाना की पुलिस ने डकैती और रंगदारी के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर थाना बलाहा का पुष्पा राज यादव है. आरोपित के विरुद्ध डकैती, चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व मारपीट जैसे कई गंभीर कांड दर्ज है. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया. भवानीपुर थाना में जानलेवा हमला, गोली मार कर घायल करने, डकैती व चाेरी का आरोप है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.पत्नी व पुत्र से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार
नवगछिया थाना चौक पर पत्नी व पुत्र से मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित थाना चौक का राजेश गुप्ता है. राजेश गुप्ता की पत्नी ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन दिया था कि राजेश गुप्ता उसके साथ तीन वर्ष से मारपीट करता है. सुबह सात बजे अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जाने के क्रम में महिला थाना के पास पति ने मारपीट व गाली-गलौज किया. महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है