Bhagalpur में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉक्टर बेटियां, दर्शकों की आंखें हुई नम
भागलपुर में रिलीज हुई डॉक्टर बेटियां.
By KALI KINKER MISHRA | March 25, 2025 8:17 PM
वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के निर्देशक व लेखक सोमेश यादव की फिल्म डॉक्टर बेटियां भागलपुर के सिनेमाघरों में सोमवार को रिलीज हुई. पिता-पुत्री के रिश्ते पर फिल्म केंद्रीत है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई, और लोग भावुक होकर हॉल से बाहर आते दिखे.
दिल को छूने वाला है संवाद
फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने अपनी भावनाएं साझा की. आशीष मंडल ने कहा कि फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को इतनी खूबसूरती से फिल्माया गया है कि आंखें नम हो जाती हैं. अमृत जैन ने फिल्म के डायलॉग्स की सराहना करते हुए कहा हरेक संवाद दिल को छू लेने वाला है, जैसे डॉक्टर बनूंगी न बाबा’, ‘मोबाइल बुरी चीज है, लेकिन तुम इससे अच्छी बातें सीख सकती हो.
भूमिका
फिल्म के मुख्य कलाकार: सोमेश यादव, काव्या चौबे हैं. सहायक कलाकार के तौर पर सुयश जैन, अनिल रमन, संतोष कुमार झा, अर्पिता चौधरी,रूपेश यादव शामिल हैं. फिल्म की डीआई हैदराबाद में की गई है, जिससे इसकी सिनेमैटोग्राफी और रंग संयोजन को बेहतरीन रूप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .