नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित डीएन सिंह घाट रोड पर रविवार रात एक प्रेम विवाह उस समय विवादों में घिर गया जब दूल्हा शादी के ऐन पहले मंडप से गायब हो गया. मंडप पर इंतजार करती रही दुल्हन दीपा व उनके परिजनों का सब्र जवाब देने लगा जब दूल्हा सानू कुमार का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. रिश्तेदार खाना खा चुके थे. बैंड-बाजा और टेंट सब तैयार था. लेकिन मंडप सूना रह गया. लड़की पिछले पांच वर्षों से सानू कुमार (निवासी – रसलपुर धुरिया, चौसा, मधेपुरा) के साथ प्रेम संबंध में थीं. दोनों की मुलाकात 2021 में फेसबुक के ज़रिए हुई थी. मई 2025 में उन्होंने शादी का फैसला किया. एक जून की तारीख तय की गयी. तैयारी भव्य थी, लेकिन लड़के के घर से कोई नहीं आया. सिर्फ तीन-चार दोस्त मौजूद थे. परिवार को पहले ही संदेह हुआ. शादी की रात जैसे ही दुल्हन मंडप पर पहुंची, साेनू नदारद हो गया. उसके दोस्त अमित ने दुल्हन से ही आकर पूछा कि सानू कहां है? इससे परिजनों और मोहल्लेवालों को गड़बड़ी का अंदेशा हुआ. कॉल करने पर मोबाइल बंद मिला. करीब तीन घंटे बाद जब फोन ऑन हुआ तो सानू ने कहा कि उसकी किडनपिंग हो गयी थी. हालांकि, अगली सुबह जब सानू अपने दोस्तों के साथ लौट कर विवाह स्थल पर आया, तो पूछे जाने पर उसने कहा, अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. मीडिया के सामने यह बयान खुद उसकी ‘किडनपिंग’ की थ्योरी पर सवाल खड़ा कर गया. पूरी घटना से लड़की सदमे में थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साज़िश थी. दूल्हे के परिवार का शादी में शामिल न होना, और शादी के दिन उसका अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े करता है. वार्ड पार्षद ने कहा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वार्ड पार्षद संजय सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़की की इज्जत और भावनाओं की रक्षा के लिए सानू के माता-पिता को बुलाया जायेगा. बूढ़ानाथ मंदिर में समाज के सामने विधिवत शादी करायी जायेगी. अब लड़के की बात पर भरोसा करना उचित नहीं होगा. क्योंकि जो इस तरह की घटना कर सकता है, वह जिंदगी भर साथ निभायेगा या नहीं, इसका क्या भरोसा है. दोनों परिवारों को विश्वास में लेकर ही शादी करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें