bhagalpur news. याराना भक्त मंडल के 121 कांवरियों का जत्था बासुकीनाथ धाम रवाना

याराना भक्त मंडल का 121 कांवरियों का जत्था रवाना.

By KALI KINKER MISHRA | July 25, 2025 10:09 PM
an image

याराना भक्त मंडल की ओर से 121 कांवरियों का जत्था शुक्रवार को बरारी पुल घाट से गंगाजल उठा कर बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ. बरारी पुल घाट से पदयात्रा करते हुए खरमनचक स्थित गोकुलधाम पहुंचे. यहां महाआरती का आयोजन किया गया. फिर शोभायात्रा की शक्ल में बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए. मंडली के संरक्षक अश्विनी जोशी मोंटी ने सभी कांवरियों का अभिनंदन किया. शोभायात्रा में बाबा की झांकी, घोड़े, नगाड़ा, डीजे, भजन मंडली के साथ कांवरिया एक परिधान में राजस्थानी पगड़ी के साथ नाचते- झूमते आगे बढ़ गये. कांवरिया बाबा भोलेनाथ की जयकारा करते हुए आगे बढ़ रहे थे. शोभायात्रा खलीफाबाग चौक, अग्रसेन चौक, सूजागंज, स्टेशन चौक, लोहिया पुल होते हुए बौंसी-हंसडीहा मार्ग से प्रस्थान कर गयी. रात्रि विश्राम जगदीशपुर में होगा. सात दिवसीय यात्रा में स्वच्छ भारत, निर्मल गंगा जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. मुख्य बाजार में शोभायात्रा का व्यवसायियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

यात्रा में मंडली महंत अमित कानोड़िया, उप महंत बिष्णु वर्मा, कोषाध्यक्ष, नितेश सोनू डमरूवाला, संयोजक अभिषेक जोशी, रवि छापड़िया, रिचेश वर्मा, राहुल सोनी, सूरज सिंघानिया, संतोष साह, मधु अग्रवाल, अंकित जैन, आशु टिबरेवाल, नागराज, अभिषेक काकु, अमित जैन, प्रभात मोदी, रितेश चमड़िया, नरोत्तम शर्मा, आशु टिबड़ेवाल, पीयूष अग्रवाल, बिट्टू टेकरीवाल, भवानी शर्मा, नितिन पचेरीवाला आदि शामिल थे.

अलायंस क्लब के सदस्यों ने की कांवरियों की सेवा

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version