bhagalpur news. अभी बढ़ेगी और तपन, सतायेगी गर्मी

पिछले पांच दिनों से मौसम की बेरुखी से आम जनमानस हलकान हैं. धीरे-धीरे गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 8, 2025 9:56 PM
an image

हवा के रूख से बदलेगी मॉनसून की चाल

पिछले पांच दिनों से मौसम की बेरुखी से आम जनमानस हलकान हैं. धीरे-धीरे गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी है. भागलपुर में रविवार को अधिकतम 36.7 और न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. साढ़े पांच किमी की रफ्तार से हवा चली. इसके कारण दोपहर में घर में भी लोगों को आराम नहीं मिला. अगले तीन दिनों तक गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि यदि हवा का रुख बदला, तो छिटपुट बारिश भी हो सकती है, लेकिन इसके बाद उमस से लोग परेशान होंगे. इस वर्ष जून के शुरुआती दिनों में ही गर्मी ने परेशान कर रखा है. तुलनात्मक विश्लेषण में यह साफ हो रहा है कि इस वर्ष जून महीने के शुरुआत में ही गर्मी उफान पर है. साथ ही मौसम विभाग ने 13 जून के बाद हल्की व मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान किया है. अब हालात यह है कि गर्मी से लोगों की जान पर बन आयी है. पहले मौसम पूर्वानुमान में समय से पूर्व मॉनसून प्रवेश की संभावना जतायी गयी थी, लेकिन तपती दोपहरिया को देख दूर-दूर तक बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग अब समय से 15 जून तक मॉनसून जिले में प्रवेश की संभावना जता रहा है. इधर किसान भी मॉनसून की पहली बारिश के इंतजार में हैं. इससे वे खेतों में धान के बिचड़े डाल सके. मौसम विज्ञान केंद्र भी अभी राहत मिलने की संभावना नहीं जता रहा है.

अत्यधिक गर्मी के कारण खरीफ फसल में भी विलंब हो रहा है. किसानों ने अब तक खेतों में धान के बिचड़े तक नहीं गिराये हैं. ऐसे में जिले की मुख्य फसल धान की खेती पर साफ असर पड़ता दिख रहा है. खेतों में किसान इस समय बीज डालते हैं. इससे पैदावार अधिक होने की संभावना रहती है. लेकिन इस वर्ष किसान बीज के लिए खेत तक तैयार नहीं कर सके हैं. इससे फसल पर असर होना साफ दिख रहा है. वहीं मौसम की बेरुखी से इस वर्ष खेती में विलंब हो रहा है. किसान सहित विभाग भी परेशान है, जबकि इस क्षेत्र की मुख्य फसल धान की खेती मॉनसून पर ही निर्भर रहती है. अच्छी बारिश समय पर हुई, तो पैदावार अच्छी रहती है, नहीं तो किसानों की हालत खराब हो जाती है. किसान आकाश की ओर टकटकी लगाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version