Bhagalpur News: निगम के जनसंवाद कार्यक्रम में छाया रहा सड़क, नाला और जलापूर्ति का मुद्दा
नगर निगम की ओर से नगर जन संवाद (मोहल्ला सभा) का आयोजन जारी है. शुक्रवार को वार्ड-48 के शिव मंदिर प्रांगण में जनसंवाद किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी
By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 1:22 AM
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम की ओर से नगर जन संवाद (मोहल्ला सभा) का आयोजन जारी है. शुक्रवार को वार्ड-48 के शिव मंदिर प्रांगण में जनसंवाद किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. सबसे प्रमुख समस्या में सड़क, नाला और खराब जलापूर्ति शामिल है. साथ ही लोगों ने पुराने पोल पर खतरनाक तरीके से लटक रहे तार को भी गिराने की बात बतायी. लोगों की समस्या को सुनने के लिए निगम के अभियंता और स्थानीय पार्षद कुमारी कल्पना शामिल रही. संवाद के दौरान लोगों ने कहा कि भोलानाथ अंडरपास के नजदीक स्लैब टूटा पड़ा है. जिसमें लोग गिर कर जख्मी हो रहे हैं. वहीं, भोलानाथ पानी टंकी के पास एक पुराना पेड़ गिरने की स्थिति में. उसके पास से 11000 और 440 वोल्ट का तार गुजर रहा है. गिरने पर काफी जान माल का नुकसान हो सकता है. वहीं, लोगों ने कहा कि मोहल्ला में बुडको की तरफ से पाइपलाइन का काम अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को पानी की दिक्कत हो गयी है.
सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .