गिरफ्तारी से खुला राज. रंगरा थाना अंतर्गत चापर दियारा के गिरफ्तार मुख्य आरोपित प्रिंस कुमार का आया स्वीकृति बयान
प्रतिनिधि, नवगछिया
शादी के लिए मना करने पर प्रेमी ने ही छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी थी. बीए पार्ट टू की छात्रा आरती कुमारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपित प्रिंस कुमार को पुलिस ने कटिहार जिले के नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना के चापर दियारा निवासी प्रिंस के स्वीकारोक्ति बयान की नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 मई को छात्रा के पिता किशोरी मंडल ने आवेदन दिया था कि 30 मई को दोपहर एक बजे उनकी 19 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी जीबी कॉलेज नवगछिया के लिए घर से निकली थी जो लौट कर वापस नहीं आयी. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. तीन जून को थाना क्षेत्र के सधवा रेलवे ढाला के पास मकई के खेत में उक्त छात्रा का शव पाया गया था.प्रेम संबंध में तीसरे की इंट्री से बौखला गया था प्रिंस
गिरफ्तार आरोपित ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि अपहृता एवं उसके बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग था. वह लड़की से शादी करना चाहता था. जिसका वह अब विरोध करने लगी थी. आरोपित प्रिंस को पता चला कि अपहृता किसी दूसरे लड़के से भी बात करती है. इससे आक्रोश और बढ़ गया.
अपने साथ चलने के लिए लड़की को बुलाया था प्रिंस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश