-अभियंताओं ने कहा, ठेकेदारों को भेजी जा रही नोटिस
इस्माइलपुर-बिंद टोली तटबंध पर बाढ़ निरोधक कार्य की गति धीमी रहने से स्थानीय लोग में आक्रोश पनप रहा है. चार ठेकेदारों द्वारा चौसठ करोड़ रुपये से अधिक की राशि से कटाव निरोधक कार्य करवाये जा रहे हैं. बाढ कैलेंडर के अनुसार 15 मई तक कार्य को पूरा कर लिया जाना है, लेकिन कार्य की गति काफी धीमी होने के कारण समय पर कार्य पूरा होने की संभावना क्षीण होते जा रही है.बताते चलें कि स्पर संख्या नौ पर एवरग्रीन कंपनी द्वारा कम मजदूरों से काम लिया जा रहा है. ठेकेदार जयप्रकाश साह द्वारा स्पर संख्या आठ के डाउन स्ट्रीम में रिवेटमेंट का कार्य करवाया जा रहा है. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 125 मीटर में ध्वस्त हुए तटबंध को मिट्टी से भर कर सीट पाइलिंग व स्पर संख्या आठ के अप स्ट्रीम में मुट्ठी भर बोल्डर पिचिंग का कार्य किया जाना है. कार्य स्पर संख्या आठ के अप स्ट्रीम में मिट्टी भराई का काम अभी शुरु भी नहीं हो पाया है. तटवर्ती गांव के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि तत्काल मजदूरों व संसाधन बढ़ा कर कार्य तीव्र गति से नहीं किया गया तो हमलोग अब सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे. कटाव स्थल पर मौजूद अभियंताओं ने बताया कि लेट लतीफ बर्दाश्त नहीं किया जायेगी. कार्य की गति संतोषजनक नहीं है. अतएव नियमानुसार ठेकेदारों को नोटिस दिया जा रहा है. समय पर काम नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
बारिश से तटबंध मरम्मत का काम ठप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश