bhagalpur news. टीएमबीयू : एक फेल छात्रा को फर्जी दस्तावेज देकर कराया पास
टीएमबीयू के एक फेल छात्रा को पास कराने का मामला सामने आया है. साथ ही उसे उत्तीर्ण बताते हुए फर्जी अंकपत्र सहित अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया है.
By ATUL KUMAR | June 5, 2025 1:42 AM
टीएमबीयू के एक फेल छात्रा को पास कराने का मामला सामने आया है. साथ ही उसे उत्तीर्ण बताते हुए फर्जी अंकपत्र सहित अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया है. मामला प्रकाश में आने के बाद परीक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. उधर, विवि प्रशासन भी मामले में सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. पूरे मामले को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार से मामले की जांच करायी गयी. इसमें प्रथम दृष्टि में मामला को सही पाया गया है. क्या है मामला
बताया जा रहा कि डीएनएस कॉलेज रजौन की अंजली कुमारी केमिस्ट्री ऑनर्स की छात्रा है. स्नातक पार्ट वन के सब्सिडियरी फिजिक्स विषय में फेल थी. जबकि अन्य विषयों में उत्तीर्ण थी. बताया जा रहा है कि छात्रा 2023 में परीक्षा विभाग जानने पहुंची थी कि फिजिक्स विषय की परीक्षा दे सकती है. इसी क्रम में परीक्षा विभाग में उसकी मुलाकात सहायक संजय कुमार से हुई. उसने छात्रा से कहा कि उसे परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. छात्रा को पास कराने के एवज में 8000 रुपये में अंक पत्र देने की बात हुई. छात्रा ने डील के मुताबिक संजय कुमार को ऑनलाइन के माध्यम से चार हजार रुपये भेजा. इसमें परीक्षा विभाग के एक और संविदा कर्मी का भी नाम सामने आ रहा है.
छात्रा ने कुलपति आवास के बाहर दिया धरना
कुलपति ने मामले में किया शोकॉज
कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तत्काल प्रभाव से सहायक संजय कुमार व संविदा कर्मी अभिनीत कुमार को मामले में शोकॉज किया है. साथ ही अगले आदेश तक विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सूचना जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .