तातारपुर थाना क्षेत्र के लहरी टोला निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार रहस्यमय तरीके से गायब है. न तो उसके मोबाइल से संपर्क हो पा रहा है और न ही किसी प्रकार की उसकी सूचना आ रही है. राहुल के पिता ने ततारपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. प्रकाश साह ने बताया कि 12 जून को रेलवे की परीक्षा देने राहुल पटना के लिए निकला था. वह अपने घर से काला टीशर्ट, नीला जींस, लाल बैग और मैरून रंग की हवाई चप्पल पहन कर निकला थे, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी राहुल लौट कर घर नहीं आया है. अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हैं. पिता ने बताया कि राहुल की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. ततारपुर पुलिस ने भी आसपास के थानों में राहुल के गुमशुदा रहने की सूचना दी है और सोशल मीडिया में भी राहुल की तस्वीर के सूचना को साझा किया गया है. राहुल के संदर्भ में किसी भी प्रकार की सूचना के लिए ततरपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर 9431822603 जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें