bhagalpur news. धूप-छांव के बीच तापमान चार डिग्री बढ़ा, उमस भी बढ़ी

जिले में शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. साथ-साथ तेज धूप भी निकलती रही.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 4, 2025 9:34 PM
an image

जिले में शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. साथ-साथ तेज धूप भी निकलती रही. जिले के कई स्थानों पर 2.4 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. धूप-छांव के बीच दिन का अधिकतम तापमान चार अंक बढ़कर 34.8 डिग्री हो गया. साथ-साथ उमस भी बढ़ गयी. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 84 प्रतिशत रही. 7.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 05-09 जुलाई के दौरान जिले में मेघ छाये रहेंगे. एक- दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री के आसपास रहेगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत व दोपहर में 45-50 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम 15-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. 10 जुलाई तक धान की नर्सरी तैयार करें : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जो किसान धान का बिचड़ा अब तक नहीं गिराये हों, उसे नर्सरी गिराने का कार्य 10 जुलाई तक पूरा कर लें. धान की अगात किस्में जैसे-सबौर दीप, प्रभात, सहभागी, शुष्क सम्राट बीज लगा सकते हैं. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई के लिए 800-1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बीज गिरायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version