भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी देवनंदन गुप्ता के घर में मंगलवार को अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी रात्रि में अपने पड़ोसी के यहां एक समारोह में शामिल होने गये थे. इसी बीच एक चोर छत के रास्ते से उनके घर में घुस गया. इस बीच गृहस्वामी के घर लौटने पर संदेह हुआ तो वह 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. इस बीच बिजली कट गयी और अंधेरे का फायदा उठा कर चोर भाग गया. हालांकि, पुलिस तुरंत पहुंच गयी थी, लेकिन तब तक चोर भाग गया था. देर रात उनके घर के बारह आसपास के लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. मालूम हो कि इन दिनों सच्चिदानंद नगर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें