bhagalpur news. कुलपति तीन साल में आधिकारिक तौर पर किसी भी पेंशनर से नहीं मिले

टीएमबीयू के कुल 2619 पेंशनरों को पेंशन, ग्रेच्युटी व एरियर के लिए विवि का चक्कर लगाना पड़ता है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पेंशनधारियों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है

By ATUL KUMAR | April 25, 2025 1:20 AM
an image

भागलपुर टीएमबीयू के कुल 2619 पेंशनरों को पेंशन, ग्रेच्युटी व एरियर के लिए विवि का चक्कर लगाना पड़ता है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पेंशनधारियों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है. उक्त बाते टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक प्रो पवन कुमार सिंह व सह संयोजक अमरेंद्र झा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान गांधी शांति प्रतिष्ठान में कही. अमरेंद्र झा कहा कि पेंशनरों के मामलों में कुलपति अब कुलाधिपति के निर्देश और हाइकोर्ट के सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी सहित सुप्रीम कोर्ट तक का भी आदेश नहीं मानते. आखिर पेंशनर कहां जाये. आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति तीन साल के कार्यकाल में आज तक आधिकारिक तौर पर किसी भी पेंशनर से नहीं मिले हैं. आखिर पेंशनरों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? यूनिवर्सिटी में पेंशन-ग्रेच्युटी फंड से किए गए एफडी में अभी भी 370.85 करोड़ की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद कुछ खास पेंशनरों को एरियर का पेमेंट और शेष पेंशनरों-फेमिली पेंशनरों के एरियर पेमेंट में अड़चन क्यों किया जा रहा है. कहा कि कुलपति पेंशनरों के मामलों का त्वरित निराकरण करायें. अन्यथा दीक्षांत समारोह के बाद पेंशनर संघर्ष मंच आंदोलन पर जाने को विवश होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version