bhagalpur news. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 82 सेंटीमीटर नीचे

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 20, 2025 10:40 PM
an image

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है. रविवार को गंगा का जलस्तर 32.86 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से केवल 82 सेंटीमीटर नीचे है. बीते 24 घंटे में जलस्तर में 29 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हर घंटे एक सेंटीमीटर से अधिक की रफ्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही, तो जल्द ही जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है. जानकारों की मानें, तो जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाकों में पानी फैलने की संभावना तेज हो गयी है. केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट भी आने वाले दिनों में गंगा के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना है. प्रशासन अलर्ट गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है. एहतियातन सभी गंगा घाटों पर 24 घंटे के लिए आपदा मित्रों की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव दल और जरूरी संसाधन तैयार रखे गये हैं. घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाये जा रहे हैं. जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है. फिलहाल स्थिति खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन एहतियातन कदम उठाये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version