भागलपुर. मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के कुरियन गांव में हुए सड़क हादसे में उसी गांव के घायल जयराम राय के पुत्र अंकित कुमार की मौत इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच मायागंज में हो गयी. मौत के बाद मायागंज स्थित कैंप थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि कुरियन गांव में 20 जून को ट्यूशन जाने के दौरान अंकित को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन के साथ चालक को पुलिस के हवाले कर दिया था. जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित का इलाज पहले सुलतानगंज में कराया गया, फिर उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन फिर जेएलएनएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां रविवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद युवक के परिजन गहरे सदमे में थे.
संबंधित खबर
और खबरें