bhgalpur news. मुसलमानों के लिए भारत जैसा देश नहीं व नरेंद्र मोदी जैसा नेता नहीं मिल सकता : शाहनवाज

शाहनवाज ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष अफवाह फैला रहा है

By NISHI RANJAN THAKUR | April 18, 2025 8:34 PM
feature

– भागलपुर से वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत, मुस्लिम समाज के लोगों के साथ विधेयक पर हुई चर्चा

चर्चा के लिए बुलायी गयी बैठक को वीसी के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित वाला है.

कार्यक्रम में आये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो कमरुज्जमा अंसारी ने कहा कि 12 हजार करोड़ की जायदाद वक्फ की है, जिस पर कुछ तथाकथित लोगों ने कब्ज कर रखा है. उस जमीन का उन्हें अब हिसाब देना होगा. वक्फ संशोधन बिल मुसलमान भाइयाें के लिए अच्छे दिन लेकर आयेगा. वक्फ की जमीन को अपनी जमीन समझने वाले क्यों नहीं स्कूल, कॉलेज व मेडिकल कॉलेज खुलवाते हैं. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत मुस्लिम बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. भागलपुर के अंदर दो हजार एकड़ जमीन पर वक्फ का कब्जा है. सबौर, खीरीबांध, पिथना सहित कई इलाकों में वक्फ की जमीन है. विपक्ष के लोग बकबक कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. मंच संचालन भाजपा के कैफी जुबैर ने किया. इस मौके पर जिले के मुस्लिम भाई सहित भाजपा के हरिवंश मणि सिंह, नभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, जिला महामंत्री नितेश नितेश सिंह, प्राणिक वाजपेयी, योगेश पांडे, झूलन, भोला मंडल, भागलपुर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन उर्फ मानु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version