Bhagalpur news बाबा बिसुराउत सेतु पर लगा भीषण जाम

नवगछिया बाबा बिसुराउत मेला में अत्यधिक वाहनों के दबाव से नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु पर भीषण जाम लग गया.

By JITENDRA TOMAR | April 15, 2025 12:03 AM
an image

नवगछिया बाबा बिसुराउत मेला में अत्यधिक वाहनों के दबाव से नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु पर भीषण जाम लग गया. जाम सेतु से लेकर नवगछिया बस स्टैंड तक लगा था. जाम के कारण विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर भी जाम लग गया. नवगछिया के जिप सदस्या नंदनी सरकार ने बतायी कि बाबा बिसुराउत सेतु के उत्तरी छोर पर वाहनों से 10 से 15 युवक रुपये वसूल रहे थे. इस कारण वहां जाम लगा था. वहां पर किसी थाने की पुलिस तैनात नहीं थी. जाम बढ़ते-बढ़ते काफी भीषण हो गया. इस संबंध में फोन पर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश को फोन पर जानकारी दी, किंतु कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. पेट्रोल पंप पर दो पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. उनसे शिकायत की, तो उन्होंने मेरी ही गाड़ी को रोक दिया. जाम में ट्रक, जीप, बस, एम्बुलेंस सहित कई गाड़ियां फंसी थी. एम्बुलेंस पूर्णिया से भागलपुर अस्पताल जा रही थी. परिजन आरजू मिन्नत करते हुए आगे बढ़ रहे थे. जाम से कई लोग पैदल ही गंतव्य की बढ़ रहे थे. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया बाबा बिसुराउत मेला की वजह से वाहनों के अत्यधिक दबाव से जाम लग गया. पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है.

बांका सांसद का मनाया जन्मदिन

बारिश से फसल क्षति, किसान चिंतित

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में बारिश से फसल क्षति होने से किसान चिंतित हैं. कमरगंज पंचायत के मुखिया सह किसान भरत कुमार ने बताया कि विगत तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश ने फसल को क्षति पहुंचायी है. खेत में रखे चना, मसूर, गेंहू की फसल को क्षति हुई है. किसान परेशान हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version