नवगछिया बाबा बिसुराउत मेला में अत्यधिक वाहनों के दबाव से नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु पर भीषण जाम लग गया. जाम सेतु से लेकर नवगछिया बस स्टैंड तक लगा था. जाम के कारण विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर भी जाम लग गया. नवगछिया के जिप सदस्या नंदनी सरकार ने बतायी कि बाबा बिसुराउत सेतु के उत्तरी छोर पर वाहनों से 10 से 15 युवक रुपये वसूल रहे थे. इस कारण वहां जाम लगा था. वहां पर किसी थाने की पुलिस तैनात नहीं थी. जाम बढ़ते-बढ़ते काफी भीषण हो गया. इस संबंध में फोन पर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश को फोन पर जानकारी दी, किंतु कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. पेट्रोल पंप पर दो पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. उनसे शिकायत की, तो उन्होंने मेरी ही गाड़ी को रोक दिया. जाम में ट्रक, जीप, बस, एम्बुलेंस सहित कई गाड़ियां फंसी थी. एम्बुलेंस पूर्णिया से भागलपुर अस्पताल जा रही थी. परिजन आरजू मिन्नत करते हुए आगे बढ़ रहे थे. जाम से कई लोग पैदल ही गंतव्य की बढ़ रहे थे. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया बाबा बिसुराउत मेला की वजह से वाहनों के अत्यधिक दबाव से जाम लग गया. पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें