राज्य के विश्वविद्यालयों में नये वित्तीय परामर्शी (एफए), रजिस्ट्रार व वित्त पदाधिकारी (एफओ) की बहाली नये रेगुलेशन से होगी. राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चाेंग्थू ने पत्र भेजकर विवि से तीनों पदों के लिए तीन-तीन नामाें का पैनल मांगा है. इसके लिए राजभवन ने बीएयू, बीएसएयू और एकेयू काे छाेड़ कर शेष सभी विवि काे पत्र भेजा है. यह नियुक्तियां तीनाें पदाें के लिए जारी नये रेगुलेशन से होगी. राजभवन ने इन तीनाें पदाें के लिए नये रेगुलेशन के ड्राफ्ट की अधिसूचना 27 मई काे जारी की थी. इससे पहले अधिकतर विवि में एफए व एफओ के पद पर प्रभारी के रूप में काम लिया जाता रहा था. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान में एफए चतुर किस्कू, रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे व एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद कार्यरत हैं.
संबंधित खबर
और खबरें