Bihar: भागलपुर में लगेगा थर्मल पावर प्लांट, प्रोजेक्ट पर खर्च होगा 28,000 करोड़, 2400 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन

Bihar: बिहार के भागलपुर में डानी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टोरेंट पावर और बजाज ग्रुप की ललित पावर मिलकर 2400 MW का थर्मल पावर प्लांट लगाएंगी. इस प्रोजेक्ट पर करीब 28,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और यह बिहार के बिजली क्षेत्र में सबसे बड़ा प्राइवेट इन्वेस्टमेंट होगा.

By Prashant Tiwari | June 28, 2025 2:39 PM
an image

Bihar: बिहार के लोगों को आने वाले समय में बिजली की परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ेगा. राज्य में न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने के ऐलान के बाद अब राज्य के भागलपुर के पीरपैंती में 2400 MW का थर्मल पावर प्लांट लगने वाला है. इसे अडानी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टोरेंट पावर और बजाज ग्रुप की ललित पावर मिलकर लगाएंगी. जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर ₹28,000 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है और यह बिहार के बिजली क्षेत्र में सबसे बड़ा प्राइवेट इन्वेस्टमेंट होगा.   

800 मेगावॉट के तीन प्लांट होंगे  

इस प्रोजेक्ट में 800 मेगावॉट क्षमता के तीन प्लांट यानी कुल 2400 मेगावॉट क्षमता के प्लांट बनाये जाएंगे. पीरपैंती में इस प्रोजेक्ट के लिए 1203 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. इसकी नोडल एजेंसी बिहार स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) बनाई गई है. इसे विकसित करने के लिए इसी साल 4 फरवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक मुहर लगा था. इस पॉवर प्लांट को समुचित तरीके से संचालित करने के लिए हर साल 10.43 मीलियन टन कोयला की जरूरत होगी. कोयले की निरंतर आपूर्ति के लिए पास में मौजूद इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (ईसीएल) के एक कोल ब्लॉक को भी लिंक कर दिया गया है. जबकि 60 क्यूसेक पानी की आपूर्ति के लिए गंगा नदी से लिंक देने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है. इस पर राज्य सरकार को सहमति देनी है.    

राज्य के बिजली क्षेत्र में सबसे बड़ा प्राइवेट इन्वेस्टमेंट 

प्राइवेट बिजली कंपनियों ने BSPGCL, पटना की ओर से शुरू की गई बिडिंग प्रक्रिया में भाग लिया. उन्होंने अपने आवेदन जमा किए हैं. ऊर्जा विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘जेनरेशन कंपनी ने 17 जून, 2025 को प्राइवेट कंपनियों से ई-बिडिंग में भाग लेने के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जून, 2025 थी. यह प्रोजेक्ट राज्य के बिजली क्षेत्र में सबसे बड़ा प्राइवेट इन्वेस्टमेंट है.’

प्लांट की बिजली पर बिहार का पहला हक

अधिकारी ने आगे बताया, ‘जेनरेशन कंपनी 2 जुलाई, 2025 तक ऊपर बताई गई बिजली कंपनियों से बिड डॉक्यूमेंट्स मांगेगी. बिड जमा करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई, 2025 होगी. टेक्निकल बिड उसी दिन खोली जाएगी, जबकि फाइनेंशियल बिड 16 जुलाई, 2025 को खोली जाएगी. बिडिंग प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिनों के अंदर लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) जारी किया जाएगा. LOA का मतलब है कि जिस कंपनी को यह प्रोजेक्ट मिलेगा, उसे सरकार की तरफ से एक पत्र दिया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोनों पॉवर कंपनियों को मिलेगी बिजली 

पीरपैंती पॉवर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली बिहार की दोनों पॉवर कंपनियों उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड को सप्लाइ की जाएगी. यहां से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त ऊर्जा को सीधे खुले बाजार में भी बेचा जाएगा. अतिरिक्त बिजली उत्पन्न होने से सूबे में कृषि और उद्योग के क्षेत्र को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी को SP साहब ने भेजा जेल, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version