भागलपुर में भाजपा नेता ने जतायी हत्या की आशंका, ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट किया तो मिली धमकी
बिहार के भागलपुर में एक भाजपा नेता ने फेसबुक पोस्ट करके अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पर पोस्ट करने पर धमकी मिलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2025 1:03 PM
भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा को लेकर किए फेसबुक पोस्ट ने एक भाजपा नेता की मुसीबत बढ़ा दी है. भागलपुर के बीजेपी कार्यकर्ता मामून रशीद को धमकी मिल रही है. उन्होंने मारने-पीटने की धमकी मिलने की बात कहते हुए फेसबुक पर स्क्रीनशॉट लगाकर बताया है कि भाजपाई होने के कारण उनकी हत्या भी की जा सकती है.
भाजपा नेता ने हत्या की जतायी आशंका, फेसबुक के माध्यम से मिली धमकी
भागलपुर में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी मामून रशीद ने उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया जिसमें उन्हें धमकी दी गयी. दरअसल, भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हुई भाजपा तिरंगा यात्रा से जुड़ा एक पोस्ट लगाया था. जिसमें पीएम मोदी की भी तस्वीर थी. पोस्ट में मामून रशीद ने लिखा कि ‘सिंदूर की रक्षा, तिरंगे की शान- यही है नए भारत की पहचान.’ इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
इसी पोस्ट पर मोहम्मद ताबिश इकबाल नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘2014 से पहले भारत आन-बान-शान के लिए कुछ नहीं करता था. सीजफायर करके तिरंगा यात्रा निकलता था.’ जिसपर एक यूजर ममूर अहमद खान ने धमकी भरे लहजे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा- ‘कभी एकबार मुलाकात हो जाए, राजनीति करना भूल जाएगा.’ मामूर अहमद खान ने अगले कमेंट में सारे भाजपाइयों को गद्दार भी बताया.’
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .