भागलपुर टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जारी रिजल्ट पर घमासान मचा है. बुधवार को दर्जन भर अभ्यर्थियों ने विवि के कुलपति व रजिस्ट्रार को आवेदन देकर नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन प्रक्रिया में मेरिट को दरकिनार कर कम अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभ्यर्थियों ने विवि में आवेदन देकर रिजल्ट सहित पूरी चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है. रिजल्ट रद्द नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. मामले को लेकर न्यायालय में जाने की बात कही है. कहा कि पूरे मामले को लेकर राजभवन जाने की तैयारी कर रहे हैं. आवेदन देने वालों में अभ्यर्थी डॉ कृष्ण बिहारी गर्ग, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अभिनंदन कुमार यादव, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ प्रति कुमारी, डॉ प्रिया कुमारी, डॉ निमिशा राज, डॉ विकास कुमार, डॉ दीपक कुमार भगत, डॉ शिवम कुमार, डॉ सुप्रिया कुमारी आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें