भागलपुरसंबंध भागलपुर की ओर से खंजरपुर में आयोजित 10 दिवसीय नाट्य अभिनय कार्यशाला के चौथे दिन रविवार को अभिनय में नृत्य पर चर्चा हुई. नृत्य गुरु शशिकांत ने नृत्य और अभिनय के आपसी सामंजस्य से अवगत कराया और पूर्वाभ्यास कराया, जिसमे ताल, रिदम, कंपोजिशन, एक्सप्रेशन के द्वारा अभिनय के अलग-अलग तरीके से एक्सरसाइज, अभ्यास, संवाद के रिदम को बताया. कार्यशाला के निदेशक रितेश रंजन ऑब्जरवेशन एक्सरसाइज को अलग-अलग चरित्र के रूप में इस्तेमाल कर अभिनय को बेहतर बनाने की कला के बारे में विस्तार से समझाया. मौके पर शशिकांत, उमा के रूप मेंअमीषा, नितिन, सूर्यांश, आदर्श कुमार, मयंक पाण्डेय सलमान, प्रेमशंकर कुमार, अमन, आइशा सिंह, आशीष, आयुष झा, शशिकांत अनुलय, श्रिया, मोनिका, साकेत आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें