Bhagalpur news बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली

बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग मैदान से बाजार तक गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकालाी गयी.

By JITENDRA TOMAR | May 9, 2025 1:25 AM
feature

बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग मैदान से बाजार तक गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकालाी गयी. नेतृत्व जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने किया. भारत की वीर सेना व देश की मजबूत सरकार की इच्छाशक्ति, कार्रवाई, शौर्य व पराक्रम को नमन कर खिलाड़ियों ने सेना को सैल्यूट किया. तिरंगा यात्रा में शामिल राज गौरव, सागर कपूर, अंशु शर्मा, सूरज कुमार, पुष्कर कुमार, मुकुल कुमार, अजीत कुमार ने कहा कि आतंक के बूते सिंदूर मिटाने वालों को हमारे वीरो ने बता दिया भारत के सिंदूर की ताकत. भारतीय सेना ने देश को एकजुट कर यह सिद्ध किया कि देश के दुश्मनों के सामने वह सीना ताने खड़े हैं. हमें गर्व है अपने वीर जवानों पर जिन्होंने निर्भीकता व प्रतिबद्धता से मिशन सफल बनाया. खिलाड़ियों ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर कोई छेड़ता है, तो हमारे वीर सैनिक उसे छोड़ते नहीं. राजीव कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य राज, अनुज कुमार व छोटू कसेरा, नीतीश कुमार ने कहा कि देश का हर नागरिक अपनी सेना व देश की सरकार के साथ खड़ा है. आपरेशन सिंदूर में भारत की बेटियाें ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब आपरेशन सिंदूर में भारत की बेटियाें ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. गोपालपुर प्रखंड के तिरासी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने आये उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह जय हिंद कहने का समय है. पहलगाम में आंतकवादियों ने निर्दोष टूरिस्ट की हत्या कर दिया. जवाब में भारत सरकार ने आंतकवादियों के नो ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. पूरे देश में अलर्ट है. भारत की इस कार्रवाई का पूरे देश के लोगों ने सपोर्ट किया है. भारत के विरुद्ध हमला करने वाले दुनिया के किसी हिस्सें में होगा तो उसको सबक सिखाया जायेगा. अभी तो यह पहला कदम है. आंतकवादी हमले के बाद भी हमने पाकिस्तान के किसी निर्दोष को नहीं मारा है. केवल आंतकवादियों को मारा है. पाकिस्तान में खलबली है. पाकिस्तान को आंतकवादियों को खुद से ही सजा देनी चाहिए. पाकिस्तान आंतकवादी को सजा नहीं देता, तो यह नया भारत है. दुनिया के किसी हिस्से में रहकर भारत की तरफ आंखे टेढ़ी करेगा, तो उसको सबक सिखाया जायेगा. आंतकवादियों के ठिकानों ध्वस्त करने वाली भारत की बेटियां है. भारत पाकिस्तान को आर्थिक, समाजिक, राजनितिक, सामरिक रूप से बहिष्कार कर रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा हूं. दरभंगा से यहां तक आने में केवल मात्र चार घंटे लगे. भाजपा जदयू सरकार मिलकर बिहार के चप्पे चप्पे को सजाने का काम करेंगे. भागलपुर में भी अगले तीन वर्ष में एयरपोर्ट बन जायेगा. यहां भी एयर इंडिया व इंडिगों के हवाई जहाज लैंड करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version