शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पावर हीटर गैलेक्सी व नाथनगर इलेवन के बीच खेला गया. नाथनगर इलेवन के कप्तान अमित ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. निर्धारित 10 ओवर के मुकाबले में गैलेक्सी पावर हीटर 85 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाथनगर की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया. दूसरा सेमीफाइनल विनीत इलेवन जिला स्कूल व किट्टू इलेवन के बीच खेला गया. विनीत इलेवन टीम के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किट्टू इलेवन की टीम ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस तरह दोनों टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मुकेश, चंदन, सिंटू, अमरजीत, रौनक, अनु, राज कुमार, गौतम, राजा, प्रेम आदि ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें