bhagalpur news. किट्टू इलेवन व नाथनगर इलेवन के बीच खिताबी जंग आज

टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान में आयोजित रोहन कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा.

By ATUL KUMAR | June 15, 2025 1:09 AM
feature

शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पावर हीटर गैलेक्सी व नाथनगर इलेवन के बीच खेला गया. नाथनगर इलेवन के कप्तान अमित ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. निर्धारित 10 ओवर के मुकाबले में गैलेक्सी पावर हीटर 85 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाथनगर की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया. दूसरा सेमीफाइनल विनीत इलेवन जिला स्कूल व किट्टू इलेवन के बीच खेला गया. विनीत इलेवन टीम के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किट्टू इलेवन की टीम ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस तरह दोनों टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मुकेश, चंदन, सिंटू, अमरजीत, रौनक, अनु, राज कुमार, गौतम, राजा, प्रेम आदि ने अहम भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version